१. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन-सा है?
२. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
३. विश्व का सबसेबड़ा जीव कौन-सा है?
4. किस ग्रह को ‘‘भोर का तारा’’ कहतेहैं?
5. भारत का राष्ट्रीय मानक समय किस शहर में
माना जाता है?
६. भूभाग की दृष्टि सेभारत का सबसेबड़ा और
सबसेछोटा राज्य कौन-सा है?
७. विश्व मेंसबसेऊँचाई पर कौन-सी सड़क है?
(ब) पहेलियॉं
जल में, थल मेंरहता, वर्षाॠतुका गायक । कहो कौन टर्र-टर्र करता, इधर-उधर फुदक-फुदक ।
मिट्टी धूप हवा सेभोजन, वह प्रतिदिन ही लेता है। कहो कौन, जो प्राणवायुसंग, छाया भी हमको देता है।
अर्धचक्र और सतरंगी, नभ मेंबादल का संगी । कहो कौन, जो शांत मनोहर, रंग एक है, जिसमेंनारंगी ।