(१) अपने मित्र को उसकी वर्तमान आयुमेंअगले वर्ष की आयुजोड़नेके लिए कहें।
(२) उसेइस योगफल को 5 सेगुणा करनेके लिए कहें।
(३) प्राप्त गुणनफल मेंउसेअपनेजन्मवर्ष का इकाई अंक जोड़नेके लिए कहें।
(4) प्राप्त योगफल मेंसे5 घटा दें।
(5) घटानेकेबाद जो संख्या प्राप्त होगी, उसकी बाईं ओर के दो अंक तुम्हारे मित्र की आयु है। इस सूत्र को उदाहरण सेसमझते हैं। मान लो, तुम्हारे मित्र की आयु१० वर्ष और जन्म वर्ष २००4 हैतो-
(१) १० (वर्तमान आयु) + ११ (अगले वर्ष की आयु) = २१
(२) २१Î 5 = १०5
(३) १०5 + 4 = १०९
(4) १०९ – 5 = १०4 १०4 की बाईं ओर केदो अंक अर्थात १० वर्ष तुम्हारे मित्र की आयु है। इसी आधार पर अपनेपरिजनों, परिचितों, अन्य मित्रों को उनकी आयुबताकर आश्चर्य चकित कर सकते हो । प्रत्यक्ष करकेदेखो ।
अंतर बताओ :
(ब) महाराष्ट्र की बेटी