7. मुन्नी रानी

साे जा सो जा मुन्नी रानी,
बात मान ले मेरी ।
दूध-मलाई तुम को दूँगी,
मधुर सुनाऊँगी लोरी ।।

रात सुहानी आएगी जब,
चंदा आ मुस्काएगा ।
शीतल चमकीली किरणों से,
तब वह तुम्हें रिझाएगा ।

जब तू मॉंगेगी उसको ही,
जल में उसे दिखाऊँगी ।।
चंदा मामा आए मुन्नी,
कह, तुमको बहलाऊँगी ।।

चंदा मामा आकर तुमको,
देंगे अपना सारा प्यार ।
औ मैं भी निज प्रेम हृदय का,
दूँगी निश्चय तुम पर वार ।।
पलक बंद कर सो जा जल्दी,
प्यारी मुन्नी रानी ।।